Unordered List

Header Ads

Wednesday, 25 September 2019

पेट में शूल गड़ने-जैसा दर्द होता है।

File:Depiction of a person suffering from Gastritis.png ...

पेट में शूल गड़ने-जैसा दर्द होता है।

चिकित्सा :
• ‘अजवायन’ आधा चम्मच, नमक’ एक-चौथाई चम्मच दिन में तीन बार गर्म पानी से लें।
• ‘हींग’ गर्म पानी में घोलकर नाभि के चारों ओर लेप करें।
•एक कप पानी में आधा नींबू का रस डालकर पिएँ।
•‘हरड़’ सौ ग्राम, ‘सौंठ’ सौ ग्राम, ‘अजवायन’ सौ ग्राम, ‘सेंधा नमक’ सौ ग्राम बारीक कूटकर छानकर रखें। एक-एक चम्मच दिन में तीन बार पानी से लें।
•‘कोकायन वटी’ दो-दो गोली अथवा ‘लशुनादि वटी’ या ‘शंखवटी’ एक-एक वटी दिन में तीन बार पानी से लें।

No comments:

Post a Comment