पेट दर्द, दिल घबराना, चक्कर आना, भूख अधिक लगना या बिलकुल न लगाना, कभी पतले दस्त, कभी उल्टी, रात बिस्तर में पेशाब निकलना (विशेषकर बच्चों में)। रात को सोते समय दाँत किटकिटाना।
चिकित्सा :
•‘एक टमाटर का रस एक चुटकी काली मिर्च का चूर्ण डालकर खाली पेट दस दिन तक नियमित लें।
•‘प्याज़ का रस छोटा चम्मच दिन में तीन बार समभाग पानी डाल लें।
•‘‘वायविडंग’ को बारीक चूर्ण बनाकर रखें। आधा चम्मच सुबह-रात, गर्म पानी से लें अथवा ‘कृमिमुदगर रस’ एक-एक वटी सुबह-रात गर्म पानी से लें। साथ में ‘विंडगारिष्ट’ दो-दो चम्मच समभाग पानी मिलाकर भोजन के बाद पिएँ। बच्चों के लिए आधी मात्रा प्रयोग में लाएँ।
No comments:
Post a Comment